Delhi Weather Update: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सुबह कड़ाके की ठंड, जानिए कितना रहा तापमान

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 January 2024, 2:03 PM IST

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में दिन के लिए घने कोहरे का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ती सर्दी के साथ बढ़ने लगी बिजली की मांग, जानिए कब रही सबसे ज्यादा डिमांड 

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली और राष्ट्रीय राजधानी से गुजरने वाली कम से कम 11 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार में कड़ाके की ठंड, बढ़ाई गई छुट्टियां, जानें कब खुलेंगे स्कूल

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 330 था, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है।

Published : 
  • 20 January 2024, 2:03 PM IST