Site icon Hindi Dynamite News

जानिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की खास बातें, कैसे खोल सकते हैं खाता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सरकार की एक और महत्वाकांक्षी योजना इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्घाटन किया। सरकार का कहना है कि इसके जरिये लोगों को घर-घर तक बैंकिंग सुविधाएं मिल सकेंगी।डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में जाने इस योजना की खासियतें..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जानिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की खास बातें, कैसे खोल सकते हैं खाता

नई दिल्लीः इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में  उद्घाटन किया। इसी के साथ आईपीपीबी की 650 शाखाएं और 3,250 सुविधा केंद्रों पर काम शुरू हो गया है। बता दें कि इस पेमेंट बैंक का मकसद देशभर में डाकघरों की व्यापक पहुंच के जरिए लोगों तक वित्तीय समावेशन का लाभ पहुंचाना है। जाने इस योजना की महत्वपूर्ण बातें..

 ऐसे खुलेगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता

1. बैंकिंग सुविधाओं से वंचित लोगों के लिए आईपीपीबी किसी वरदान से कम नहीं होगा। अब ऐसे लोगों का भी खाता आसानी से पोस्ट ऑफिस में खुल जाएगा, जिनका बैंक में खाता नहीं है।

2. केंद्र सरकार ने आईपीपीबी को ‘अब आपका बैंक, आपके द्वार’ का नाम दिया है। यानी अब हर कोई पोस्ट ऑफिस जाए बिना ही घर पर ही आईपीपीबी का खाता खोल सकता है।

3. खाता खुलवाने के लिए लोगों को सिर्फ आधार कार्ड नंबर की जरूरत पड़ेगी, इसके साथ ही आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन के लिये अंगलियों को स्कैन करनी होगी, जिसके बाद खाता कुछ ही मिनटों में खुल जाएगा।

4. यह प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस है। इसके साथ ही अगर खाता खोलते समय कोई परेशानी होती हैं तो इसके लिए आईपीपीबी की टोल फ्री नंबर पर कॉल कर परेशानी का समाधान हो जाएगा।

 

 

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक(आईपीपीबी) से मिलेंगे ये फायदे

1.    आईपीपीबी की शुरुआत आम आदमी के लिए एक सस्ते, भरोसेमंद और आसान पहुंच वाले बैंक के तौर होगी।

2.    इस पेमेंट बैंक में भारत सरकार की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। डाक विभाग के इस व्यापक नेटवर्क से तीन लाख से अधिक डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों को लाभ पहुंचेगा।

3.    31 दिसंबर 2018 तक देशभर के 1.55 लाख डाकघरों को जोड़ा जाएगा आईपीपीबी प्रणाली से। 

4.    इस पेमेंट्स बैंक से खाताधारक चालू खाता, मनी ट्रांसफर, प्रत्यक्ष धन अंतरण, बिलों के भुगतान आदि की सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे।

5.    पूरे देश में आईपीपीबी के खाताधारकों के एटीएम और माइक्रो एटीएम करेंगे काम।

6.    आईपीपीबी लोगों तक पहुंचाएगा मोबाइल बैंकिंग एप, एसएमएस और आईवीआर जैसी बैंकिंग की सुविधाएं।

7.    मंत्रिमंडल ने इस हफ्ते की शुरुआत में आईपीपीबी के खर्च को बढ़ाकर 1,435 करोड़ रुपए करने की दी थी मंजूरी। 

8.    अब आईपीपीबी इस क्षेत्र में पहले से मौजूद पेटीएम पेमेंट्स बैंक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक आदि से करेगा प्रतिसपर्धा।
 

Exit mobile version