Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Poll: दिल्ली में फिर गहराया अवैध घुसपैठियों का मुद्दा, LG ने दिया ये निर्देश

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने घुसपैठियों को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िए क्या है पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Poll: दिल्ली में फिर गहराया अवैध घुसपैठियों का मुद्दा, LG ने दिया ये निर्देश

नई दिल्ली: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखकर इस मुद्दे पर कठोर कदम उठाने की अपील की है। यह पत्र खासतौर पर उस खबर के बाद लिखा गया है, जिसमें बताया गया था कि मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले में एक बांग्लादेशी नागरिक शामिल था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एलजी सक्सेना ने पत्र में इस बात का जिक्र किया कि दिल्ली में बांग्लादेशी नागरिकों की बढ़ती संख्या से स्थानीय लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ये नागरिक अवैध रूप से दिल्ली में रहकर स्थानीय जनसंख्या के लिए रोजगार के अवसरों को प्रभावित कर रहे हैं। वे कम वेतन पर काम करते हैं, जो स्थानीय नागरिकों के लिए रोजगार पाने में एक बड़ी बाधा बनता है। खासकर रेस्तरां, निर्माण कार्य, और अन्य छोटे कारोबारों में ये लोग काम करते हैं, जिससे दिल्ली के निवासियों को रोजगार में कठिनाई होती है।

एलजी वीके सक्सेना ने लगाया ये आरोप 

इसके अलावा, एलजी वीके सक्सेना ने यह भी आरोप लगाया कि ये अवैध बांग्लादेशी नागरिक दिल्ली में अपराधों में भी शामिल होते हैं। उनके अनुसार, दिल्ली में आपराधिक गतिविधियों के बढ़ते मामलों में इन नागरिकों की संलिप्तता चिंता का विषय है। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए, उन्होंने पुलिस कमिश्नर से कार्रवाई की अपील की है, ताकि राजधानी को इन अवैध नागरिकों से मुक्त किया जा सके और दिल्लीवासियों को सुरक्षा और रोजगार के अवसर मिल सकें।

एजेंसियां मुद्दे पर उठाए सख्त कदम

बता दें कि, एलजी सक्सेना का यह पत्र ऐसे समय में आया है जब दिल्ली में अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर चर्चा तेज हो गई है। उनकी मांग है कि पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियां इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाएं और अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को तुरंत देश से बाहर निकाला जाए।

Exit mobile version