Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Police: 8 अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को वापस भेजा गया

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के रंगपुरी इलाके में रहने वाले आठ बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा है, एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Police: 8 अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को वापस भेजा गया

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के रंगपुरी इलाके में रहने वाले आठ बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा है, एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वापस भेजे गए लोगों में जहांगीर, उनकी पत्नी और उनके छह बच्चे शामिल हैं, जो बांग्लादेश के मदारीपुर जिले के केकरहाट गांव के रहने वाले हैं।

पुलिस के अनुसार, जहांगीर ने अनधिकृत मार्गों से भारत में प्रवेश करने और बाद में अपने परिवार को यहां लाने की बात स्वीकार की है। उन्होंने अपने बांग्लादेशी पहचान दस्तावेजों को नष्ट कर दिया था और अपनी मूल पहचान छिपाते हुए दिल्ली में रह रहे थे।

फिलहाल इनमें से 8 अवैध प्रवासियों को दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेश वापस भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले में वसंत कुंज पुलिस ने करीब 400 परिवारों के दस्तावेजों की जांच की। रंगपुरी इलाके में रहने वाले जहांगीर और उसकी पत्नी परीना बेगम समेत उनके 6 बच्चों को अवैध प्रवासी पाया गया।

Exit mobile version