Site icon Hindi Dynamite News

Delhi News: बहन को किया कॉल..सास- पत्नी से गया हार, कहानी सुन पकड़ लेंगे माथा

सराय इलाके में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। युवन ने बड़ा कांड कर दिया। एक ऑडियो सामने.. पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi News: बहन को किया कॉल..सास- पत्नी से गया हार, कहानी सुन पकड़ लेंगे माथा

दिल्ली: सराय इलाके में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने किराए के मकान में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक ने फांसी लगाने से पहले अपनी बहन को कॉल किया। युवक ने अपनी मौत के लिए सास और पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है। 
क्या है मामला?

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक,मृतक की पहचान नवीन वर्मा के रूप में हुई है। मृतक नवीन के पिता महेश ने बताया कि वह ऑनलाइन नेटवर्क मार्केटिंग का काम करता था। करीब चार माह पहले उसकी पत्नी संध्या और दो बच्चे घर से चले गए थे। तब से नवीन की सास और उसकी पत्नी उसे बच्चों से मिलने नहीं देती थीं। इसके अलावा नवीन को शक था कि उसकी पत्नी संध्या दूसरी शादी करने वाली है। घटना से नवीन मानसिक रूप से काफी परेशान था। सास उसकी पत्नी और बच्चों को आने नहीं दे रही थी। 

मृतक का एक ऑडियो..

जानकारी के मुताबिक, इससे नवीन काफी परेशान था। इससे परेशान होकर नवीन ने देर रात झरिया मार्केट स्थित किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी मौत के लिए यही दोनों जिम्मेदार बताए जा रहा। मृतक के पिता महेश ने बताया कि उनके दूसरे बेटे का पैर टूटा हुआ है, जिसके कारण वह नीचे रहता है। रात जब वह ड्यूटी से घर लौटा तो नवीन से मिलने कमरे में गया। उसने देखा कि नवीन ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में मृतक का एक ऑडियो सामने आया है, जिसकी जांच की जाएगी।

Exit mobile version