Site icon Hindi Dynamite News

दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी, शुरू हुआ आनंद विहार का फ्लाईओवर

दिल्ली आनंद विहार ISBT से लेकर रेलवे और मेट्रो स्टेशन के आसपास जाने वाले लोगों को नए फ्लाईओवर की वजह से बड़ी राहत मिलेगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी, शुरू हुआ आनंद विहार का फ्लाईओवर

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने आज बुधवार को दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) से गुजरने वालों के लिए एक राहत वाली खबर दी है। सीएम आतिशी ने विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल (Ram Nivas Goel) के साथ आनंद विहार (Anand Vihar News) के बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर का उद्घाटन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आनंद विहार 1.4 किलोमीटर लंबा फ्लाइवर खुलने के साथ ही इस इलाके से गुजरने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। इस फ्लाईओवर के जरिए आनंद विहार आईएसबीटी से गुजरने वाली रोड नंबर पर 56 पूरी तरह सिग्नल फ्री हो जाएगी। इससे रामप्रथा कॉलोनी, विवेक विहार और श्रेष्ठ विहार में लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलने वाली होगी।

सीएम आतिशी और विधानसभा अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

आनंद विहार फ्लाईओवर का प्रोजेक्ट 2019 में शुरू हुआ था लेकिन कोरोना काल के चलते इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में ज्यादा समय लगा था। फ्लाईओवर की आधारशिला साल 2022 के अक्टूबर 2022 में अरविंद केजरीवाल और दिल्ली विधानसभा विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल द्वारा रखी गई थी।

इसके अलावा पेड़ काटने की अनुमति नहीं मिलने के कारण फ्लाईओवर के साइड रैंप और फुटपाथ के पूरा होने में देरी हुई, जिसके फ्लाईओवर खुलने के समय तक पूरा होने में देरी हुई थी। फ्लाईओवर के बीच में दो पेड़ भी हैं, जिन पर PWD की योजना है कि दिल्ली उच्च न्यायालय से अनुमति मिलने तक बैरिकेड लगाकर यातायात चालू रखा जाए।

किन्हे मिलेगा इस फ्लाईओवर का फायदा

आनंद विहार क्षेत्र में रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और मेट्रो स्टेशन की वजह से भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है. इस फ्लाईओवर के निर्माण से लोगों को काफी राहत हुई है। आनंद विहार-अप्सरा बॉर्डर फ्लाईओवर से दिल्ली और गाजियाबाद के बीच यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी।

Exit mobile version