Site icon Hindi Dynamite News

Murder in Delhi: दिल्ली के मीरा बाग में कई राउंड फायरिंग, गाड़ी में बैठे शख्स की गोलियों से भूनकर हत्या

दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित मीरा बाग क्षेत्र मेें अबसे थोड़ी देर पहले कई राउंड फायरिंग की घटना घटी, जिसमें एक प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार दलाल की मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Murder in Delhi: दिल्ली के मीरा बाग में कई राउंड फायरिंग, गाड़ी में बैठे शख्स की गोलियों से भूनकर हत्या

नई दिल्ली: दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित मीरा बाग स्थित अति पॉश एरिया SBI कॉलोनी के गेट नम्बर 1 पर अब से थोड़ी देर पहले एक लग्जरी कार पर कई राउंड फायरिंग की घटना सामने आई है। हमलावरों ने कार के अंदर बैठे प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार दलाल को गोलियों से भून डाला। हत्या की सनसनीखेज घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, गोलीबारी के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस मामले में कोई भी जानकारी देने से बच रही है, जिससे घटनास्थल की स्थिति पर और अधिक रहस्य बना हुआ है।

 

घटना से इलाके में मची अफरा-तफरी

मीरा बाग एक पॉश एरिया होने के कारण इस घटना ने क्षेत्र में दहशत और अफरा-तफरी मचा दी है। पश्चिम विहार इलाके में इस तरह की अपराध घटना पहले कभी इतनी गंभीर नहीं रही थी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

8 से 10 बार चलाई गोलियां

अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, लेकिन अभी तक हत्या के कारण और संदिग्धों के बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। हमलावरों ने फॉर्च्यूनर कार को निशाना बनाते हुए उसपर करीब 8 से 10 बार गोलियां चलाईं थी। गोली लगने के बाद घायल राजकुमार दलाल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने भीड़ को हटाया

वहीं दूसरी तरफ अचानक हुई इस फायरिंग की घटना से घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि फायरिंग को अंजाम देने वाले हमलावर आखिर कितने समय से मृतक प्रॉपर्टी डीलर की रेकी कर रहे थे।

जिम जाने के लिए घर से निकले थे राजकुमार

जानकारी के अनुसार, मृतक राजकुमार टिकरी गांव के रहने वाले थे। वह पिछले कई सालों से स्टेट बैंक नगर में रह रहे थे। आज सुबह जब वो घर से रेडिसन होटल में जिम करने के लिए जा रहे थे उसी समय हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया।

Exit mobile version