Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Metro: कीर्ति नगर और मोती नगर के बीच थम गई मैट्रो की रफ्तार

दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मैट्रो की रफ्तार पर गुरुवार को ब्रेक लग गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Metro: कीर्ति नगर और मोती नगर के बीच थम गई मैट्रो की रफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली की सबसे बिजी मेट्रो लाइन ब्लू लाइन में मेट्रो की रफ्तार गुरुवार को धीमी हो गई। ये घटना द्वारका से वैशाली/नोएडा लाइन पर कीर्ति नगर और मोती नगर के बीच हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली-नोएडा की सबसे बिजी ब्लू लाइन पर केबल चोरी की घटना सामने आई है, जिससे मेट्रो के परिचालन पर असर देखने को मिल रहा है। ब्लू लाइन मेट्रो आज देरी से चल रही है। ये सबसे बिजी मानी जाने वाली लाइन है। 

बता दें कि पीक टाइम में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। और लोगों को मेट्रो के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

केबल की चोरी की घटना द्वारका से वैशाली/नोएडा लाइन पर कीर्ति नगर और मोती नगर के बीच रात के वक्त हुई है, जब मेट्रो सेवा समाप्त हो चुकी थी। डीएमआरसी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं क्योंकि यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय लगेगा।

दिल्ली मेट्रो ने एक बयान जारी कर कहा कि मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी की वजह से ब्लू लाइन पर सर्विसेज में देरी हुई है। 
असुविधा के लिए खेद है। मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच ब्लू लाइन पर केबल चोरी की समस्या रात में परिचालन घंटों के समाप्त होने के बाद ही ठीक हो जाएगी। चूंकि दिन के दौरान प्रभावित खंड पर ट्रेनें सीमित गति से चलेंगी, इसलिए सर्विसेज में कुछ देरी होगी। 

दिल्ली मेट्रो ने मुसाफिरों से कहा कि यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी के मुताबिक बनाएं क्योंकि यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय लगेगा।

Exit mobile version