Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Mayor Election Updates: दिल्ली मेयर चुनाव से पहले सदन के बाहर AAP-BJP समर्थकों की नारेबाजी, जानिये ये अपडेट

दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद मेयर चुनाव पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। दिल्ली को आज नया मेयर मिल सकता है लेकिन चुनाव को लेकर भाजपा और आप में फिर भिड़ंत के आसार है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Mayor Election Updates: दिल्ली मेयर चुनाव से पहले सदन के बाहर AAP-BJP समर्थकों की नारेबाजी, जानिये ये अपडेट

नई दिल्ली: यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो राजधानी दिल्ली को आज नया मेयर मिल सकता है। लेकिन मेयर चुनाव को लेकर एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) और भारती जनता पार्टी में भिड़ंत के आसार बढ़ते जा रहे हैं। मेयर चुनाव के लिये नगर निगम मुख्यालय में बैठक शुरु हो गई है। बैठक शुरू होते ही सदन में हंगामा बढ़ता जा रहा है। निगम की बैठक में कार्यवाही को लेकर गतिरोध बढ़ता जा रहा है।

मेयर चुनाव को लेकर दिल्ली के सिविक सेंटर के बाहर आम आदमी पार्टी और भाजपा के समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं। सदन के अंदर भी संग्राम की स्थिति बढ़ती जा रही है। हंगामे की आशंका के चलते सदन के बाहर और अंदर सुरक्षा को कड़े बंदोबस्त किये गये हैं।

ताजा जानकारी के मुताबिक निगम ने पार्षदों से लेकर मनोनीत सदस्यों की शपथ कराने और महापौर व उपमहापौर के साथ स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है। आज की बैठक में पहले शेष मनोनीत सदस्यों की शपथ कराई जाएगी। इससे सदन में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच हंगामे की संभावना जताई जा रही है।

इससे पहले छह जनवरी को मेयर चुनाव को लेकर हुई बैठक में भाजपा और आप नेताओं में जमकर भिड़ंत हुई और मामला हथापाई तक जा पहुंचा था, जिसके कारण तब मेयर चुनाव नहीं हो सका था।  

दिल्ली नगर निगम के चुनाव संपन्न होने के बाद दूसरी बार सदन की बैठक 24 जनवरी को होने जा रही है। मेयर चुनाव में आप की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय हैं. जबकि बीजेपी की रेखा गुप्ता उम्मीदवार हैं।

Exit mobile version