Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली आबकारी नीति मामला: ‘आप’ नेता संजय सिंह ने जमानत के लिए अदालत का रुख किया

आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में शुक्रवार को जमानत के लिए यहां की एक अदालत का रुख किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली आबकारी नीति मामला: ‘आप’ नेता संजय सिंह ने जमानत के लिए अदालत का रुख किया

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में शुक्रवार को जमानत के लिए यहां की एक अदालत का रुख किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वकील मोहम्मद इरशाद ने कहा कि अर्जी राउज एवेन्यू अदालत की रजिस्ट्री में दायर की गई है और शनिवार को इस पर सुनवाई हो सकती है।

विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल ने सिंह की न्यायिक हिरासत चार दिसंबर तक बढ़ा दी।

न्यायाधीश ने जांच अधिकारी की इस दलील पर भी गौर किया कि आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र शीघ्र ही और निर्धारित समय के भीतर दाखिल किये जाने की संभावना है।

Exit mobile version