Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Excise Policy: अरविंद केजरीवाल जल्द हो सकते गिरफ्तार, ED के 7वें समन के बाद AAP ने किया ये बड़ा दावा

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Excise Policy: अरविंद केजरीवाल जल्द हो सकते गिरफ्तार, ED के 7वें समन के बाद AAP ने किया ये बड़ा दावा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)को प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate) द्वारा सातवां समन जारी किया जा चुका है। केजरीवाल अब तक किसी भी समन को लेकर ईडी की पूछताछ में शामिल नहीं हुए। अब उनकी ही पार्टी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party)  (आप) ने दावा किया है कि ईडी जल्द ही अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं ने सीएम केजरीवाल की गिफ्तारी का दावा किया है। इन नेताओं का कहना है कि मनीष सिसोदिया, संजय सिंह के बाद ईडी अब एक-दो दिन में केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है। 

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को ED का 7वां समन, जानिये कब कहा पेश होने को

केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने गुरुवार को दावा किया कि आप नेताओं को धमकी दी जा रही है कि INDIA गठबंधन का साथ नहीं छोड़ा तो सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आतिशी के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी कहा कि CBI आगामी 2-3 दिनों में केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है।

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ED के सामने आज भी नहीं होंगे पेश, जानिये क्या कहा इस बार 

सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''हमें पुख्ता जानकारी है कि अगले 2-3 दिनों में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सवाल ये है कि केंद्र सरकार इतनी जल्दबाजी क्यों दिखा रही है?…भाजपा से जुड़े हुए लोग भी हमें कह रहे हैं कि अगर गठबंधन (कांग्रेस के साथ) हुआ, तो अरविंद केजरीवाल जेल में गए और अगर हम उन्हें बाहर देखना चाहते हैं तो एक ही तरीका है कि अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के साथ गठबंधन का हिस्सा न बनें। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि भाजपा बहुत घबराई हुई है।"

Exit mobile version