Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Election: दिल्ली चुनाव में क्या है ‘जूता विवाद’, क्या BJP की बढ़ेगी टेंशन?

दिल्ली के चुनाव में 'जूता विवाद' को लेकर सियासत गर्मा गयी हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Election: दिल्ली चुनाव में क्या है ‘जूता विवाद’, क्या BJP की बढ़ेगी टेंशन?

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है। साथ ही चुनाव आयोग पर भी भड़क गई है। आप की ओर से कहा गया कि चुनाव में लोकतंत्र की हत्या हो रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आप ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि क्या चुनाव आयोग को लोकतंत्र की हत्या होती हुई नहीं दिख रही? नई दिल्ली विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा खुलेआम सड़कों पर जूते बांट रहे हैं। इतना ही नहीं उसका फोटो और वीडियो भी बनवा रहे। वहीं दूसरी तरफ जिला निर्वाचन अधिकारी (DM) कह रहे हैं कि ऐसा कुछ हो ही नहीं रहा है। 

आम आदमी पार्टी ने कहा कि खुलेआम आचार संहिता के उल्लंघन के इस वीडियो के बाद भी अगर चुनाव आयोग इस पर कार्रवाई नहीं करता है तो फिर चुनाव और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का क्या मतलब रह जाता है।

 

Exit mobile version