Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Election 2025: यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह आए दिल्ली की गलियों में, प्रवेश वर्मा के लिए मांगा वोट, जुटी भारी भीड़

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के लिए सघन जनसंपर्क किया। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Election 2025: यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह आए दिल्ली की गलियों में, प्रवेश वर्मा के लिए मांगा वोट, जुटी भारी भीड़

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का काउंडाउन शुरू हो गया है। अपनी जीत के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हुई हैं वहीं भाजपा भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। चुनाव की तैयारियों के बीच यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। 

सरोजनी बाजार में सभा 

राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार, उन्होंने भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के लिए सरोजनी बाजार में सभा आयोजित की। इस मौके पर उन्होंने जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की और उन्हें विधानसभा में कमल खिलाने का आशीर्वाद मांगा।

केजरीवाल से मुक्ति चाहते हैं लोग

दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, 'इस बार दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के शासन से मुक्ति चाहते हैं। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार हर दिल्लीवासी भाजपा को वोट देगा, ताकि दिल्ली को एक मजबूत और विकासशील सरकार मिल सके। उन्होंने आगे कहा, 'दिल्ली की जनता अब जागरूक हो चुकी है और उन्हें समझ में आ गया है कि आप पार्टी ने सिर्फ वादे किए, जबकि जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं किया।'

दिल्ली की जनता से मांगा वोट

सिंह ने कहा कि, जनसंपर्क के दौरान माहौल देखकर यह स्पष्ट था कि भाजपा के प्रति लोगों में भारी समर्थन है। दिल्लीवासियों से 5 फरवरी को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की और दिल्लीवासियों से एक बार फिर भाजपा को सत्ता में लाने की अपील की।

Exit mobile version