Site icon Hindi Dynamite News

Kisan MahaPanchayat: मेरठ किसान महापंचायत में बोले केजरीवाल- तीनों कृषि कानून किसानों के लिये डेथ वारंट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में किसान महापंचायत में मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kisan MahaPanchayat: मेरठ किसान महापंचायत में बोले केजरीवाल- तीनों कृषि कानून किसानों के लिये डेथ वारंट

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए ये तीनों नये कृषि कानूनों को पास कराया है। उन्होंने इन तीनों कृषि कानूनों को किसानों के लिये डेथ वारंट बताया। केजरीवाल ने कहा कि इस कानून के कारण किसानों की खेती पूंजीपतियों के हाथ में चली जाएगी।

केजरीवाल ने कहा कि मौजूदा सरकार अंग्रजों से ज्‍यादा जुल्‍म कर रही सरकार। दिल्‍ली के सीएम ने कहा कि किसान आंदोलन कर रहे हैं और दिल्‍ली बार्डर पर बैरियर लगाए गए हैं। मोटी- मोटी किले लगाई गई हैं। किसान तीन महीनों से सड़क पर ठंड और गर्मी में बैठकर कानूनों को वापस लेने का विरोध कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि तीन महीने के अंदर 250 लोग शहीद हो चुके हैं, लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही।

उन्‍होंने कहा कि सरकार किसानों को देशद्रोही बता रही है। जबकि उनके ही परिवार के भाई बार्डर पर जाकर देश की रक्षा कर रहे हैं। इस सरकार को किसानों के बारे में कोई चिंता नहीं है। यह सरकार केवल अपना हित देख रही है। ऐसा तो अंग्रेज़ो ने हमारे किसानों पर इतने जुल्म नहीं किए थे, भाजपा ने तो अंग्रेज़ो को भी पीछे छोड़ दिया। अब ये हमारे किसानों पर झूठे मुकदमे कर रहे है। 

अरविंद केजरीवाल ने किसान नेता राकेश टिकैत के रोने का जिक्र करते हुए कहा कि जब किसान आंदोलन के दौरान राकेश टिकैते रो रहे थे तो मुझसे यह देखा नहीं गया। उन्होंने कहा कि सभी पार्टी की सरकारों ने 70 सालों किसानों को धोखा दिया है। किसान 70 साल से अपनी फ़सल का सही दाम मांग रहा है। सभी के चुनावी घोषणापत्र में लिखा होगा कि हमें जीता दो हम सही दाम दे देंगे। लेकिन अगर सही दाम दे देते तो किसान आत्महत्या नहीं करता। 

Exit mobile version