Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली में सियासी बवाल… सीएम आतिशी की शिकायत के बाद रमेश बिधूड़ी के बेटे पर केस दर्ज

सीएम आतिशी की शिकायत के बाद रमेश बिधूड़ी के बेटे पर केस दर्ज। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल वोटिंग है। 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली में सियासी बवाल… सीएम आतिशी की शिकायत के बाद रमेश बिधूड़ी के बेटे पर केस दर्ज

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल वोटिंग है। 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। दिल्ली में 13,766 मतदान केंद्रों पर 1.56 करोड़ मतदाता वोट करेंगे। 70 विधानसभा सीट के लिए एक ही चरण में मतदान होगा।
सीएम आतिशी ने कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बेटे पर अपने साथियों के साथ धमकाने का आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आतिशी की शिकायत के बाद मनीष बिधूड़ी और रवि दयामा के खिलाफ एमसीसी के उल्लंघन के लिए शिकायत का संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ थाना गोविंदपुरी में धारा 126 आरपी अधिनियम के तहत कानूनी मामला दर्ज किया गया है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने दावा किया कि इस दौरान बाहरी हस्तक्षेप पर प्रतिबंध के बावजूद मनीष को इलाके में 3-4 बाहरी लोगों के साथ देखा गया।

 

आज चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। शाम 6 बजे के बाद मौन अवधि के दौरान, बाहर से किसी को भी विधानसभा क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं है। हमें सूचना मिली थी कि रमेश बिधूड़ी की तुगलकाबाद टीम का कोई व्यक्ति लोगों को धमका रहा है।

 

 

हमने देखा कि रमेश बिधूड़ी का बेटा मनीष बिधूड़ी 3-4 अन्य बाहरी लोगों के साथ यहां बैठा था। मैंने प्रशासन को इसकी जानकारी दी।

पुलिस उसे ले गई है, मुझे उम्मीद है कि कार्रवाई होगी और कोई और नहीं आएगा आतिशी ने कहा, "कालकाजी विधानसभा के निवासियों की तुलना में यहां अधिक लोगों को अनुमति दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि चुनाव से 48 घंटे पहले मौन अवधि या चुनाव-पूर्व मौन के रूप में जाना जाता है। यह वह समय होता है जब सभी अभियान-संबंधी या चुनाव-संबंधी गतिविधियाँ बंद कर दी जाती हैं। किसी भी नागरिक, पत्रकार, राजनेता आदि को ऐसी किसी भी गतिविधि में भाग लेने की अनुमति नहीं है। कालकाजी विधानसभा क्षेत्र दिल्ली में सबसे अधिक निगरानी वाले क्षेत्रों में से एक है। इस सीट पर आतिशी का मुकाबला बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस पार्टी की अलका लांबा से है।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बुधवार को होगा और नतीजे शनिवार को घोषित किये जायेंगे। आवेदन अधिनियम के तहत कानूनी मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version