Site icon Hindi Dynamite News

हरियाणा में राजनीतिक उठापटक के बीच दीपेंद्र हुड्डा का वीडियो हुआ वायरल

हरियाणा की राजनीति में मंगलवार को नाटकीय तरीके से हुई बड़ी उलटफेर से बीच दीपेंद्र सिंह हुड्डा का तीन माह पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हरियाणा में राजनीतिक उठापटक के बीच दीपेंद्र हुड्डा का वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा की राजनीति में मंगलवार को नाटकीय तौर बड़ा उलटफेर हुआ है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनके मंत्रिमंडल ने इस्तीफा दिया। इसके बाद नायब सिंह सैनी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया, जो राज्य के नये मुख्यमंत्री बने हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिकहरियाणा में अप्रत्याशित राजनीतिक उठापटक के बीच रोहतक के सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा का तीन माह पुराना एक वीडियो चर्चा में है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में दीपेंद्र सिंह हुड्डा के दावे पर यकीन करें तो यह कहा जा सकता है कि हरियाणा में मौजूदा सियासी बदलाव भाजपा की पूर्व नियोजित राजनीतिक चाल थी। यह भाजपा-जेजेपी द्वारा लोक सभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाने का एक बड़ा सियासी षड़यंत्र है।  

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस वीडियो को खुद भी सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर किया है। इसमें हुड्डा ने दावा किया है कि हरियाणा के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर उन्होंने 3 महीने पहले सिरसा में रिएक्शन दे दिया था। इस हिसाब से यह वीडियो भी सिरसा का ही है।  

हुड्डा कहते हैं कि उन्होंने तीन माह पहले की प्रदेश वासियों को बता दिया था कि हरियाणा में भाजपा-जेजेपी (BJP-JJP) में समझौता तोड़ने का अघोषित समझौता हो गया है और इस बार BJP के इशारे पर JJP और INLD वाले कांग्रेस की वोट में सेंध मारने अलग से फिर आयेंगे।

Exit mobile version