Site icon Hindi Dynamite News

Debate on Constitution: राज्यसभा में मिलिंद देवड़ा के भाषण की बड़ी बातें

वरिष्ठ सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद मुरली देवड़ा ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान शिवसेना सांसद (शिंदे गुट) ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में भाषण की बड़ी बातें
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Debate on Constitution: राज्यसभा में मिलिंद देवड़ा के भाषण की बड़ी बातें

नई दिल्ली: युवा सांसद और राज्यसभा के सदस्य मिलिंद देवड़ा ने सोमवार को संविधान पर चर्चा के दौरान राज्य सभा में अपने भाषण में जहां भारतीय संविधान की कई खूबियों को उजागर किया वहीं उन्होंने विपक्षी दलों को भी अपने निशाने पर लिया। 

मुलरी देवड़ा ने संविधान और समकालीन राजनीति से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी राय रखी।

उन्होंने अपने संबोधन में सरकार द्वारा संविधान दिवस मनाने की सराहना की। इसके साथ ही बैलेट पेपर पर वापस जाने की मांग करने के लिए विपक्ष की तीखी आलोचना की।

मिलिंद देवड़ा के भाषण की मुख्य बातें

• एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में लोकतंत्र को फिर से वापस लाने का काम किया।

• अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से देश की संप्रभुता कायम हुई

• हाल के दिनों में भारतीय संविधान और भी अधिक मजबूत हुआ है

• जो पार्टियां अपने अंदर आंतरिक लोकतंत्र नहीं ला सकतीं, तो वे संविधान को मजबूत नहीं कर सकतीं

• मैं संविधान दिवस मनाने के लिए सरकार को बधाई देना चाहता हूं

• बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराने की मांग निंदनीय है।

• उन्होंने चुनाव आयोग से ईवीएम के लिए हैकथॉन आयोजित करने और वैश्विक हैकर्स और राजनीतिक दलों को आमंत्रित करने का आग्रह किया, ताकि ईवीएम पर लगे आरोपों को दूर किया जा सके। "अगर कोई भी इसे हैक नहीं कर सकता है, तो स्वीकार करें कि ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाना लोगों का विश्वास जीतने में उनकी विफलता को दूर करने का एक बहाना मात्र था।

Exit mobile version