Delhi Violence: उत्तर पूर्वी दिल्ली में मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हुई, धारा 144 लागू

दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया है। इस हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर नौ हो गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 February 2020, 5:56 PM IST

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ फैली हिंसा में मंगलवार को भी कई इलाकों में पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई है जिससे हालात तनावपूर्ण है। इसमें मरने वालों की संख्या नौ हो गई है।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर केजरीवाल ने लोगों से की शांति की अपील

पुलिस बल

हिंसा में अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस के कई कर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने हालात पर नियंत्रण करने के लिए पूरे उत्तर पूर्वी जिले में धारा 144 लगा दी है। जीटीबी अस्पताल ने बताया है कि हिंसा में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 9 पहुंच गई है। अस्पताल में अब तक 130 घायल पहुंचे हैं। 

यह भी पढ़ेंः हिंसा में जलती दिल्ली- मौजपुर, ब्रह्मपुरी में आज फिर पथराव और आगजनी

हिंसा में जलती सड़कें

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार को मौजपुर, गोकलपुरी और जाफराबाद समेत अन्य इलाकों में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या नौ हो गई है। मरने वालों में एक हेड कांस्टेबल भी शामिल हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के साथ राजघाट पर धरने पर बैठे हैं।

Published : 
  • 25 February 2020, 5:56 PM IST