रायबरेली में संदिग्ध हालत में मिला वृद्ध का शव, जताई ये आशंका

रायबरेली के थाना खीरों क्षेत्र में संदिग्ध हालत में एक वृद्ध का शव बरामद हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 February 2025, 8:58 PM IST

रायबरेली: जनपद के खीरों थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नुनेरा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोमवार को खीरों थाने में सूचना दी मिली कि ग्राम सभा नुनैरा में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा है। शव मिलने की सूचना पर आनन फानन में खीरों थाने की फोर्स मौके पर पहुंची।

विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अधेड़ का नाम अमरनाथ पुत्र कधाई लोधी ग्राम धामनी खेड़ा जनपद उन्नाव का निवासी था। जो कल अपने भतीजे धीरज लोधी के साथ भट्टे पर मजदूरी करने के लिए जा रहा था। लालगंज पहुंचने के बाद अधेड़ ने भट्ठा जाने से इनकार किया तो भतीजे ने अपनी बुआ के यहां बनईमऊ में छोड़ दिया। मृतक अधेड़ व्यक्ति नशे का भी आदि बताया जा रहा है। मृतक अधेड़ के एक लड़का अर्जुन जो अपने ननिहाल में रहता है।

Published : 
  • 24 February 2025, 8:58 PM IST