बांदा: जिले में एक युवक का शव सड़क किनारे बाइक सहित संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। इसके बाद राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवादादता के मुताबिक मामला कमासिन थाना क्षेत्र के वीरा गांव का है। यहां पर एक युवक आकर्षण पुत्र जगमोहन वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी महोली का डेरा माजरा महावतपुर असहट थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर का निवासी औदहा गांव में अपनी बहन से मिलने आया था। वह अपनी बहन से मुलाकात कर पास के गांव में अपना खेत देखने गया था। बीती रात लगभग 9 बजे युवक अपनी बहन से घर जाने की बात बोलकर चला आया।
इसके बाद युवक का शव बाइक सहित राजकीय इण्टर कॉलेज बीरा से महज 200 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे पड़ा मिला। इसके बाद राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

