मुंबईः चक्रवाती तूफान निसर्ग के गुजर जाने के अगले ही दिन मुंबई के कई क्षेत्रों तेज बारिश देखने को मिली।
यह भी पढ़ें: निसर्ग के असर से मुंबई में जबरदस्त बारिश, सड़कों पर जलभराव
बुधवार को इस तूफान की वजह से महाराष्ट्र में काफी तबाही मच गई है। कई रास्ते बंद हो गए हैं। तूफान निसर्ग दोपहर करीब एक बजे महाराष्ट्र तट से टकराया और अगले तीन घंटे तक लैंडफॉल प्रक्रिया चली।
तूफान की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं। इसकी वजह से कई गाड़ियो और पेड़ों को भारी नुकसान हुआ है।

