Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: ADG जोन के नाम पर ऑनलाइन फर्जीवाड़ा, साइबर अपराधियों ने फेक फेसबुक आईडी बनाकर मांगे पैसे

सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक के नाम पर ऑनलाइन फर्जीवाड़ा करने वाले अपराधियों ने कैसा खेल खेला, जानिये इस खबर में..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर: ADG जोन के नाम पर ऑनलाइन फर्जीवाड़ा, साइबर अपराधियों ने फेक फेसबुक आईडी बनाकर मांगे पैसे

गोरखपुर: सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) दावा शेरपा के नाम पर साइबर अपराधियों द्वारा कुछ लोगों से पैसे मांगने का मामला सामने आया है। इस ऑनलाइन फर्जीवाड़े को अंजाम देने के लिये अपराधियों द्वारा एडीजी जोन का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनया गया और कई लोगों से पैसे मांगे गये। जब तक साइबर अपराधी कोई बड़ा फर्जीवाड़ा करते, तब तक मामले की असलियत सामने आ गयी और कई लोग इस फ्रॉड का शिकार होने से बच गये। 

जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन जालसाजों ने एडीजी जोन दावा शेरपा का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाया और उनके जानने वाले अधिकतर लोगों को फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजकर रुपये मांगे। पैसे मांगने का संदेश मैसेंजर के जरिये दिया गया। अलग अलग लोगों से अलग-अलग धनराशि मांगी गयी, जिसमें किसी से 15 -20 हजार रुपये की मांग भी शामिल हैं। 

एडीजी की तरफ से पैसे मांगने के संदेश पर उनके कुछ जानकारों को जब संदेह हुआ तो इस फर्जीवाड़े की पोल खुली। पुलिस अधिकारियों समेत एडीजी को जब मामले का पता चला तो वे भी आश्चर्य में पड़ गये।

मामले की छानबीन की गयी तो पता चला कि अपराधियों द्वारा फर्जी फेसबुक आइडी पर एडीजी कार्यालय का सीयूजी नंबर तक भी दिया गया था, ताकि किसी को शक न हो। अपराधियों द्वारा मांगी रकम को पेटीएम या फोन पे के जरिए भेजने के लिए कहा गया था। 

बाद में मामले का संज्ञान लेकर थाने में साइबर सेल द्वारा धोखाधड़ी और आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। फर्जीवाड़ा करने वाले साइबर अराधियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फर्जीवाड़ा करने वालों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 

Exit mobile version