रायबरेली: सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

श्रावण मास के पहले सोमवार के दिन आज शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा। रायबेरी जनपद के विभिन्न ऐतिहासिक शिव मंदिरों में शिव भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 July 2024, 10:09 AM IST

रायबरेली: श्रावण मास के पहले सोमवार के दिन आज शिवालयों में सुबह से ही भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं जनपद के विभिन्न ऐतिहासिक शिव मंदिरों में भक्त भगवान की अराधना करने के लिए पहुंच रहे हैं।

 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शहर के चंदापुर कोठी में स्थित प्राचीन जग मोहनेश्वर धाम मंदिर सुबह से ही शिव भक्तों की लंबी-लंबी करें लगनी शुरू हो गई थी। शांति व्यवस्था बनी रहे व माहौल न बिगड़े इसके लिये महिलाओं व पुरुषों की अलग अलग लाइन लगी थी। जलाभिषेक के लिए अपनी पारी का इंतजार करने वाले भक्त जैसे ही शिवलिंग के करीब पहुँचते तो वह दूध, दही, गंगाजल, बेलपत्र, फल-फूल व शहद आदि से महादेव का अभिषेक करने लगते। हर-हर महादेव के नारों से मंदिर गूँजेमान हो गया।

मंदिरों में आने वाली महिला भक्तों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए हुए थे। जनपद के अन्य बड़े मंदिरों बालेश्वर व भवरेश्वर धाम इत्यादि के साथ छोटे मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ देखी गई। गंगागंज स्थित आस्तिकन धाम मंदिर में सावन के पहले सोमवार से पूरे सावन भर मेला आयोजित होता है। इस मेले में दूर-दूर से भक्तों की भारी भरकम भीड़ आती है।

इस मेले के आयोजन के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा बंदोबस्त किए गए हैं। आज पहले सोमवार पर यहां पर भी भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यहां पर जागरूकता के लिये समय समय पर अनाउंसमेंट किया जा रहा है। आने जाने के लिए अलग-अलग रूट बनाए गए हैं। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

Published : 
  • 22 July 2024, 10:09 AM IST