बेगूसराय में अपराधियों ने पहले की बुजुर्ग की हत्या फिर शव को तेजाब से जलाया

बिहार के बेगूसराय में एक बुजुर्ग की हत्या कर शव जलाने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 September 2024, 9:44 AM IST

बेगूसराय: जिले में अपराधियों ने एक बुजुर्ग की निर्मम तरीके से हत्या (Murder) कर दी। साथ ही बुजुर्ग के शरीर को तेजाब से जला दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान सूगा गांव के रहने वाले राम बहादुर राय (Bahadur Rai) का पुत्र फूलों राय के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक घटना बखरी (Bakhri) थाना क्षेत्र के सुगा गांव की है। मृतक के परिजनों ने बताया है कि मृतक फूलों राय को तीन-चार आदमी सुबह आठ बजे घर से ले गए थे। इसके बाद उन्हें बेहरमी से पीट-पीटकर मार दिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि हत्या के बाद अपराधियों ने उनके शरीर पर तेजाब से जला दिया। देर शाम पता चला कि बहियार में फूलों राय का शव पड़ा हुआ है। आनन-फानन में हम वहां गये तो देखा पूरा शरीर पर तेजाब से जला दिया गया है। 

परिजनों ने बताया कि इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बखरी थाना पुलिस को दी। मौके पर बखरी थाने की पुलिस (Police) पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में बखरी थाने की पुलिस ने हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।

Published : 
  • 23 September 2024, 9:44 AM IST