Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: देवरिया में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, आरोपी फरार

उत्तर प्रदेश देवरिया में एक युवक की चाकू मारकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: देवरिया में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, आरोपी फरार

देवरिया: जनपद के भलुअनी थाना क्षेत्र  के बभनी गांव में रविवार की रात आरोपी ने युवक के सीने पर चाकू से वार कर दिया ,जिससे युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया .परिजनों ने गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला भलुअनी थाना क्षेत्र  के बभनी गांव का है।

जानकारी के अनुसार महबूब पुत्र रईस शाम के वक्त खाना खाने के बाद घर के बाद टहल रहे थे । इस दौरान गांव का ही एक युवक हाथ में चाकू लिए मृतक महबूब के पास आया और पूछने लगा कि तुमने उसके पिताजी को अपने घर में छुपा रखा है। उन्हें बाहर निकालो। मृतक महबूब ने उसके पिताजी के घर में होने से इंकार कर दिया।  इसी बात को लेकर महबूब एवं आरोपी में कहासुनी होने लगी। आरोपी गाली गलौच करने लगा।  महबूब ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने हाथ में लिए चाकू से महबूब के सीने पर चाकू से  वार कर दिया, जिससे महबूब लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। परिजन घायल को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने महबूब को मृत घोषित कर दिया।

गांव के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।  सूचना पर पुलिस सहित अपर पुलिस अधीक्षक मय फोर्स के साथ गांव पहुंच गए, इतने में आरोपी फरार हो गया। 

डॉ. भीम कुमार गौतम अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया ने बताया कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर दबीश डाल रही है। महबूब अपने पीछे पत्नी, बच्चे, सहित भरा पुरा परिवार छोड़कर चले गए।

Exit mobile version