Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: प्रतापगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या, शव को नदी में फेंका, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के थाना उदयपुर क्षेत्र के पूरे बसावन गांव के एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी और उसके शव को सई नदी में फेंक दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: प्रतापगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या, शव को नदी में फेंका, जानें पूरा मामला

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के थाना उदयपुर क्षेत्र के पूरे बसावन गांव के एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी और उसके शव को सई नदी में फेंक दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि युवक का शव जिला रायबरेली के थाना सलवन क्षेत्र में सई नदी से बरामद हुआ है, और मामले में चार आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) निकेत भारद्वाज नें शनिवार को बताया कि थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे केशवराय का निवासी दीपक सिंह उर्फ़ सोनू (22) यहां थाना उदयपुर क्षेत्र के पूरे बसावन राहटीकर में अपने ननिहाल में रहता था, जिसकी 23/24 जून की दरमियानी रात हत्या कर शव को सई नदी में फेंक दिया गया l

एसएचओ ने बताया कि घटना स्थल से कारतूस का खोखा व खून आलूद टी शर्ट बरामद हुई है, आरोपियों नें हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया l

उन्होंने बताया कि जिला रायबरेली के थाना सलवन क्षेत्र से सई नदी से शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान दीपक सिंह उर्फ़ सोनू के रूप में हुई है l

उन्‍होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का है, शव का पोस्टमार्टम रायबरेली में कराया जा रहा है l परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है l

Exit mobile version