Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: यूपी एसटीएफ ने फर्जी कॉल सेंटर से धोखाधोड़ी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के नोएडा से UP STF ने काफी बड़े पैमाने पर धोखाधोड़ी करने वाले गैंग पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पढ़िए पूरा खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: यूपी एसटीएफ ने फर्जी कॉल सेंटर से धोखाधोड़ी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा से UP STF ने फर्जी कॉल सेंटर चलाकर धोखाधोड़ी करने वाले गैंग पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। जालसाजों का ये गैंग फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों को इन्श्योरेंस पालिसी को कम पैसों में रिन्यूवल करने का लालच देकर उनसे ठगी का काम करते थे। 

आरोपियों की पहचान इमरान, जितेन्द्र अग्रवाल और रोहित सैनी के रूप में हुई है। इमरान और जितेन्द्र अग्रवाल को गाजियाबाद के रहने वाले है वहीं रोहित सैनी को बुलन्दशहर का निवासी है। पुलिस ने तीनों को नोएडा, सेक्टर-63 से गिरफ्तार किया है। पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, 5 डेस्कटाप कम्प्यूटर, 15 मोबाइल, 1 प्रिन्टर, 8 ATM कार्ड, 4 डायरी, 5 रजिस्टर और 4 मोहर बरामद किये है। 

यूपी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि गौतमबुद्धनगर में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर कुछ जालसाज लोग का ये गैंग फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों को इन्श्योरेंस पालिसी को कम पैसों में रिन्यूवल करने का लालच देकर उनसे ठगी का काम कर रहे है। इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए यूपी एसटीएफ की फील्ड इकाई, मेरठ की टीम स्थानीय पुलिस साथ मिलकर मौके पर पहुंची और अलग-अलग कैबिन से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह कॉल सेंटर गौरव यादव का है और यह कॉल सेंटर पिछले 6 महीने से चला रहा हैं। वे ग्लोबल डाटा आर्टस कम्पनी से डाटा लेते हैं, जो ग्लोबल डाटा आर्टस कम्पनी की मेल आईडी से गौरव यादव की मेल आईडी पर प्राप्त होती है। यहां से मिले डाटा आधार पर उन लोगों को कॉल किया जाता है जिनकी पालिसी लैप्स हो गयी है या फिर उनकी किस्त बाकाया। ऐसे लोगों को पालिसी रिन्यूवल कराने का लालच देकर दोबारा शुरू कराने के लिए वह अपने फर्जी बैंक एकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करवाते है। इन लोगों के पास फोन फर्जी आईडी से लिये गए सिम से किया जाता है। 

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर जनपद गौतमबुद्धनगर में धारा 420, 467, 468, 471, 34 व 66डी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है। 

Exit mobile version