Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: STF ने रकम दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा

यूपी के लखनऊ में एसटीएफ ने शुक्रवार को दो ठगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: STF ने रकम दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा

लखनऊ: यूपी एटीएस को शुक्रवार को बड़ा कामयाबी हाथ लगी है । एटीएस ने रकम दोगनी करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसीटीएफ ने ठगों के पास से 500 की 50 गड्डी सफेद पेपर नकली नोट बरामद किए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामस्वरूप बिश्नोई और विष्णु शर्मा के रुप में हुई है। दोनों राजस्थान के बीकानेर ग्राम नोखा के निवासी हैं।

गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार 

जानकारी के अनुसार  यूपी एसटीएफ को काफी दिनों से  राजधानी लखनऊ व उसके आसपास के जनपदों में नकली नोट के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के बारे में सूचना मिल रही थी।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनका एक गिरोह है जो असली नोट के बदले नोट दोगुना करने का  लालच देकर ठगी करता है। इनके द्वारा लोगों को नकली नोट के नाम पर उनसे कुछ रुपए लेकर उन्हें नकली नोट के नाम पर असली दोगुना नोट दिया जाता है जब आदमी उन नोटों को बाजार में चलता है तो उन्हें कोई नकली नहीं कहता क्योंकि वह असली नोट ही होती है।

आरोपियों ने बताया कि सफेद पेपर पर कलर प्रिंट की मदद से 500 की नोटों की गड्डी तैयार की जाती है जिसके ऊपर और नीचे असली नोट लगाया जाता है, शेष बीच में सफेद पेपर पर इस तरह से बॉर्डर तैयार किया जाता है जिससे कि ऐसा प्रतीत हो कि यह असली नोटों की गड्डी है। इन गड्डियों पर बैंक की सीट को स्कैन करके तैयार की हुई कूटरचित स्लिप लगा दी जाती है एवं बैंक के जैसे ही दिनांक व बैंक की मुहर लगाकर बंडल तैयार करके उस बंडल को सफेद प्लास्टिक में लेमिनेट कर दिया जाता है। जिससे लगता है कि नोट असली हैं।

पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ दीपक कुमार सिंह ने एक टीम गठित की और लखनऊ व आसपास के क्षेत्र में सक्रिय असली नोटों के बदले दुगुना नकली नोट देने के नाम पर ठगी किए जाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को  गिरफ्तार कर लिया। 

Exit mobile version