Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: बलिया में अज्ञात हमलावरों ने फल व्यापारी को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

यूपी के बलिया में गुरुवार शाम हमलावरों द्वारा गोली मारने की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: बलिया में अज्ञात हमलावरों ने फल व्यापारी को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

बलिया: जनपद में गुरुवार शाम को बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा-दलन छपरा मार्ग पर अज्ञात हमलावरों ने एक फल व्यापारी को गोली मार दी। गोली उनके दाहिंने कंधे पर लगी जिससे वह जमीन पर गिर कर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जख्मी व्यापारी की पहचान राकेश कुमार 24 वर्ष पुत्र श्याम सुंदर गोंड के रुप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार बैरिया कस्बा निवासी राकेश कुमार फल का थोक व्यवसाय करते हैं।  गुरुवार शाम करीब चार बजे अपने साथी शाहरुख के साथ बाइक पर बैठकर फल का सौदा करने दोकटी बाजार जा रहा था। सोनबरसा-दलन छपरा मार्ग पर स्थित नागा बाबा कुटी के समीप अज्ञात हमलावरों ने उनकी बाइक को रोकने का इशारा किया और उनसे नाम पूछा और फिर गोली दाग दी।

इस दौरान व्यापारी ने बाइक से उतरकर भागने का प्रयास किया, तभी हमलावरों ने दूसरी गोली चला दी जो व्यापारी के दाहिने कंधे पर जा लगी। गोली लगते ही राकेश कुमार सड़क पर गिर गया और घायल हो गया।  घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश या दुश्मनी नहीं है। राकेश को गोली किसने और क्यों मारी यह हम लोगों के समझ से परे है। 

घटना के बाबत पुलिस ने बताया कि युवक को गोली लगने की सूचना मिली। फिलहाल युवक जिला हॉस्पिटल रेफर हुआ है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। पुलिस छानबीन कर रही है। 

Exit mobile version