Crime in UP: फर्रुखाबाद का युवक नहीं सह सका पत्नी की जुदाई, खौफनाक वारदात को दिया अंजाम

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पत्नी के वियोग में एक पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 February 2024, 6:04 PM IST

फर्रुखाबाद: जनपद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पत्नी के वियोग में एक पति ने  रविवार को फांसी (Hanging) लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। मृतक युवक का अपनी पत्नी से आठ वर्षो से विवाद चल रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के अताईपुर जजीद का निवासी साइकिल मिस्त्री गोविंद (35), पिछले दिनों अपनी पत्नी को मायके से बुलाने गया और उसके घर वापस ना आने से गोविंद टेंशन में रहता था।

रविवार को युवक ने अपने घर के कमरे में कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने दरवाजा खोला। अंदर का युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। 

ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस (Police)मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। 

Published : 
  • 18 February 2024, 6:04 PM IST