Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: नोएडा में फेक जॉब कंसल्टेंसी का पर्दाफाश, 4 महिलाओं समेत 7 को दबोचा

यूपी के नोएडा में युवाओं की बेरोजगारी का फायदा उठाने वाले फर्जी जॉब कंसल्टेंसी का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: नोएडा में फेक जॉब कंसल्टेंसी का पर्दाफाश, 4 महिलाओं समेत 7 को दबोचा

नोएडा: यूपी के नोएडा में बुधवार को पुलिस ने नौकरी चाहने वालों को ठगने वाली एक फेक जॉब कंसल्टेंसी सर्विसेज का खुलासा किया है। पुलिस ने चार महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 मोबाइल, 5 नकली स्टाम्प, जाली ज्वाइनिंग लेटर, 3 रजिस्टर, 1 इंटरव्यू बुक और दो कार बरामद की है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई की है।

पुलिस ने बताया कि गिरोह बरौला और होशियारपुर इलाके में करीब डेढ़ साल से ऑफिस चला रहा था। गिरोह के लोग नौकरी चाहने वालों को ओप्पो और सैमसंग जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाने का वादा करता था। उनसे पंजीकरण और फाइल प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर 2 हजार से 2500 रुपये तक लेता था।

पुलिस ने पकड़े गए लोगों की पहचान वसीम अहमद उर्फ ​​कपिल भाटी उर्फ ​​पीयूष भाटी, रोहित कुमार, रोहित चंदेला उर्फ ​​राहुल भाटी, अनामिका राठौर, लक्ष्मी मिश्रा, शिखा कुशवाह और सबा के रूप में की है। 

पीड़ितों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के पास से 11 मोबाइल, 5 नकली स्टाम्प, 1 नकली आधार कार्ड, विभिन्न पंजीकरण और बायोडाटा फॉर्म, जाली ज्वाइनिंग लेटर, 3 रजिस्टर, 1 इंटरव्यू बुक, ऑफिस पैम्फलेट, रसीदें, 2840 रुपये नकद और दो कारें बरामद की है। 

Exit mobile version