Crime in UP: गोरखपुर में 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, मुकदमा दर्ज

यूपी के गोरखपुर में पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 December 2024, 2:10 PM IST

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को अमृतानी में अवैध कच्ची शराब के ठिकाने पर दी दबिश दी। आबकारी विभाग ने 25 लीटर अवैध कच्ची शराब को बरामद कर मुकदमा दर्ज किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार छापामारी थाना राजघाट के ग्राम- अमरुतानी में की गई।

जानकारी के अनुसार पुलिस को खबर मिल रही थी कि इलाके में अवैध कच्ची शराब का धंधा फलफूल रहा है।  अवैध कारोबार करने वाले लोग महिलाओं को आगे कर  इस धंधे को बढा रहे थे। 

आबकारी विभाग की टीम ने बताया कि लगातार इस व्यापार को समाप्त करने के लिए समय-समय पर विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जाती है लेकिन अवैध कारोबार में संलिप्त लोग महिलाओं को आगे करके इस धंधे में लिप्त हैं।  

आबकारी विभाग ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।  
 

Published : 
  • 18 December 2024, 2:10 PM IST