Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: बदायूं में 2 साल की मासूम से रेप, मुठभेड़ के बाद दरिंदे को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बदायूं में शुक्रवार को 2 साल की मासूम से रेप का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: बदायूं में 2 साल की मासूम से रेप, मुठभेड़ के बाद दरिंदे को किया गिरफ्तार

बदायूं: यूपी के बदायूं में शुक्रवार को एक शर्मसार और दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है। गांव के ही एक युवक ने 2 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद पीड़ित बच्ची को वहीं छोड़कर आरोपी फरार हो गया। मासूम के रोने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची को अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: कोचिंग जा रही 12वीं की छात्र के साथ रेप, नशीला पदार्थ देकर दरिंदगी 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वारदात बिनावर थाना क्षेत्र की है। 

एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गांव का ही युवक शाम को आरोपी बच्ची को बहला फुसलाकर एक खेत में ले गया जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें: देवरिया में तैनात दारोगा ने आजमगढ़ की लेडी कांस्टेबल से किया रेप

घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने मासूम को खेत में छोड़ दिया। पीड़ित बच्ची की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जहां  गंभीर हालत में बच्ची को जिला अस्पताल भेजा गया।

एसएसपी ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए संदिग्ध वाहनों की तलाश करते हुए उसे धौसपुर रोड से पकड़ लिया गया।

हालांकि, गिरफ्तारी से पहले आरोपी और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें उसके पैर में चोट लग गई और उसे इलाज के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बलात्कार और POCSO एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Exit mobile version