Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Rajasthan: कलयुगी मां-बाप ने अपने मासूम बच्चे को उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला

राजस्थान के डीग जिले में एक सौतेली मां ने आठ वर्षीय बेटे की पानी की टंकी में डुबाकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Rajasthan: कलयुगी मां-बाप ने अपने मासूम बच्चे को उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला

डीग: प्रदेश के डीग जिले में कलयुगी मां की करतूत का मामला सामने आया है। सौतेली मां ने पिता के बाहर जाते ही मासूम को पानी से भरे टैंक में तब तक उलटा लटकाये रखा जब तक वह मर नही गया।

यह भी पढ़ें: गोंडा में शादी के तीसरे दिन सड़क हादसे में युवक की मौत 

दरअसल, यह दिल दहला देने वाला मामला डीग जिले के सदर थाना क्षेत्र के बरौली चौथ गांव का है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आठ साल के यश की मां की मौत कुछ साल पहले हो गई। कुछ साल बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली। मासूम यश को दूसरी मां मिल गई, लेकिन उस सौतेली मां का व्यवहार उसे पसंद नहीं आया। इसे लेकर वह अपने पिता के शिकायत करता था, जिससे पति-पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े होते थे और यही झगड़े मासूम यश की मौत की वजह बन गए। 

मृतक यश के मामा संतोष सिंह ने थाने में भांजे की हत्या का केस दर्ज कराया था। अपनी शिकायत में उसने सौतेली मां रमा और पिता दीवान सिंह पर यश की हत्या करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में दो सड़क हादसों में सात लोगों की मौत, 15 से अधिक व्यक्ति घायल 

हत्या के बाद से आरोपी मां फरार थी। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था। हत्याकांड के 24 घंटे में पुलिस ने आरोपी मां को आगरा से गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ में पति दीवान की भूमिका भी सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड का खुलासा किया।

पति ने पत्नी से कह दिया कि उसे (यश) मार दे, बाकी मैं देख लूंगा। दोनों पति-पत्नी ने मिलकर मासूम की हत्या की योजना बनाई। सौतेली मां ने मासूम यश को पानी से भरे टैंक में उलटा लटकाया और तब तक लटकाए रखा जब तक वह मर नहीं गिया। इस दिल झकझोर देने वाले हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी रमा ने बताया कि 2020 में उसका पति से तलाक हो गया था। वह एक बेटी की मां थी, जो उसके पति के साथ रहती थी। दीवान सिंह गाड़ी चलाने का काम करता था, 2021 में दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई।

दीवान ने उसे बताया कि 2016 में उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। दोनों अकेले हैं, ऐसे में हम शादी कर लेते हैं। रमा दीवान से शादी करने के लिए तैयार थी, लेकिन उसने उसके सामने दो शर्त रखीं, एक यह कि वह मोबाइल फोन रखेगी और दूसरी यह कि वह अपनी बेटी से भी मिलने जाया करेगी। दीवान ने उसकी दोनों शर्त मान लीं, और 2021 में कोर्ट मैरिज कर ली।

दोनों ही शादी के कुछ महीने तक ठीक रहे, लेकिन बाद यश अपने पिता को रमा के ज्यादा फोन चलाने की शिकायत करता तो उसने पत्नी के साथ मारपीट की। कई बार रमा ने भी यश की शिकायत कर उसे पिटवाया। यश को लेकर लगातार हो रहे झगड़ों से परेशान होकर दोनों ने उसे मारने की योजना बना ली और वारदात को अंजाम दे डाला।
 

Exit mobile version