Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Punjab: पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, राजमार्ग पर लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश

पंजाब पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर राजमार्ग पर लूटपाट करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Punjab: पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, राजमार्ग पर लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर राजमार्ग पर लूटपाट करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी गिरोह का पर्दाफाश: पंजाब पुलिस

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने उनके पास से तीन पिस्तौल और 20 कारतूस भी जब्त किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पटियाला पुलिस ने राजमार्ग पर लूटपाट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरोह दिल्ली से संचालित किया जाता है। राजपुरा राजमार्ग से गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उनके खिलाफ नयी दिल्ली में भारतीय दंड संहित की धारा-307, 395, 392, 382, 379 और शस्त्र अधिनियम के तहत 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ तीन पिस्तौल और 20 कारतूस, एक वाहन और अन्य उपकरण भी बरामद किए गए हैं। वे लुधियाना और जालंधर में अपराध को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।’’

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में अंतरराज्यीय अवैध शराब गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार 

अधिकारी ने बताया कि राजपुरा में भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version