Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Odisha: आदिवासी महिला को डायन बताकर दी ये दर्दनाक सजा, जानिए पूरा अपडेट

ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक आदिवासी महिला पर 'डायन' होने का आरोप लगाते हुए उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Odisha: आदिवासी महिला को डायन बताकर दी ये दर्दनाक सजा, जानिए पूरा अपडेट

बारीपदा: ओडिशा (Odisha) के मयूरभंज जिले में एक आदिवासी महिला (Tribal Woman) पर डायन (Witch) होने का आरोप लगाते हुए उसकी कथित तौर पर हत्या (Murder) कर दी गई। 

पुलिस ने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान जिले के लोहंडाकोचा गांव की रहने वाली मिनती मुर्मू (45) के तौर पर हुयी है।

यह भी पढ़ें: बगहा में डबल मर्डर से हड़कंप, महिला और बेटी की हत्या से दहशत

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि मिनती के पति बलेई मुर्मू ने आरोप लगाया कि जब वह घर में अकेली थी तो गांव के दो लोगों ने उस पर धारदार हथियार से हमला (Attack) कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, उसे स्थानीय पीआरएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत (Dead) घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: पीएचडी की छात्रा ने उठाया ये खतरनाक कदम! जानिए क्या किया?

झारपोखरिया थाने के प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी) मृनतुंजय प्रधान ने बताया कि पुलिस ने गांव के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version