Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Madhya Pradesh: सागौन के तस्करों ने किया वन विभाग की टीम पर हमला, 50 के खिलाफ मामला दर्ज

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में छापेमारी के दौरान सागौन की लकड़ी तस्करों द्वारा वन विभाग की एक टीम पर हमला किए जाने के बाद 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Madhya Pradesh: सागौन के तस्करों ने किया वन विभाग की टीम पर हमला, 50 के खिलाफ मामला दर्ज

विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में छापेमारी के दौरान सागौन की लकड़ी तस्करों द्वारा वन विभाग की एक टीम पर हमला किए जाने के बाद 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: वन विभाग ने तस्करों के सामने टेके घुटने, बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी जारी

उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर लटेरी वन क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार रात हुई घटना के बाद प्राधिकारियों ने नौ दोपहिया वाहन भी जब्त किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) ओंकार सिंह मर्सकोले ने कहा कि सागौन की लकड़ी की तस्करी में शामिल 50 लोगों के एक समूह ने कोलुआ पठार क्षेत्र में छापेमारी के बाद वन अधिकारियों की एक टीम पर हमला किया।

उन्होंने बताया कि हमलावर नौ दोपहिया वाहन और लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य की सागौन की लकड़ी के 32 लट्ठे छोड़कर मौके से भाग गए।

यह भी पढ़ें: वन विभाग और पुलिस की छापेमारी में बेशकीमती लकड़ियों की अवैध चिरान बरामद

उन्होंने बताया कि भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

टिकाऊ घरेलू फर्नीचर बनाने के लिए सागौन की कठोर लकड़ी की अत्यधिक मांग रहती है।

Exit mobile version