Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Lucknow: नाई ने शख्स पर कैंची से किया हमला, गंभीर

यूपी के लखनऊ में रविवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Lucknow: नाई ने शख्स पर कैंची से किया हमला, गंभीर

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में दिलदहलाने वाली वारदात सामने आयी है। मड़ियांव थाना क्षेत्र के गायत्री नगर में एक नाई ने महज 30 रुपए के लिए एक शख्स पर कैंची से हमला कर दिया। हमले से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।

घटना की सूचना पर पहुंचे पड़ोसियों ने घायल युवक को तत्काल केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना मड़ियांव थाना क्षेत्र के गायत्री नगर की है। 

जानकारी के अनुसार महज 30 रुपये के विवाद में बार्बर ने एक सर्राफ के बेटे पर कैंची से हमला कर दिया। जिससे उसकी आंत बाहर आ गई। इस बीच युवक का भाई जब उसकी मदद के लिए आया तो नाई ने उस पर भी उस्तरे से हमला कर दिया और फरार हो गया। 

इस घटना की सूचना लगते ही पड़ोसी मौके पर एकत्रित हो गए। उन्होंने घायल युवक को तत्काल केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

जॉइंट कमिश्नर बबलू कुमार ने बताया कि एक युवक पर नाई द्वारा कैंची से हमला करने का मामला सामने आया है। जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया है। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version