Crime in Fatehpur: पुलिस ने रिवाल्वर के साथ वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार

फतेहपुर जिले की राधानगर पुलिस ने वांछित अपराधी को रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 December 2024, 3:03 PM IST

फतेहपुर: जिले की राधानगर पुलिस ने वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शातिर अपराधी दशरथ (58 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 9MM की रिवाल्वर बरामद की गई है।  

डाइनमाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राधानगर पुलिस ने दशरथ पुत्र स्वर्गीय गयाप्रसाद, निवासी कांधी थाना मलवां को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि दशरथ के खिलाफ स्थानीय थाना पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।  

दशरथ का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त दशरथ एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ फतेहपुर जिले के विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। दशरथ के खिलाफ मलवां, खागा व राधानगर थाने में भादवि व आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने दशरथ के पास से 9MM की रिवाल्वर बरामद की है।  

 पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने इस सफलता के लिए टीम को सराहा और कहा कि अपराधियों के खिलाफ जिले में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Published : 
  • 11 December 2024, 3:03 PM IST