हिंदी
बिहार के सिवान से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आ रही है। यहां एक सनकी ने अपनी पत्नी और पांच बच्चों पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला।
सीवान: बिहार में सीवान से खौफनाक वारदात की घटना सामने आ रही है। सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पांच बच्चों पर (धारदार हथियार) से हमला कर दिया।
इस घटना में चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों में तीन बेटे और एक बेटी है। मृतकों की पहचान पुत्री ज्योति कुमारी (17), पुत्र अभिषेक कुमार (15), नीतेश कुमार (12) और मुकेश कुमार (07) के रूप में की गयी है।
वारदात के बाद इलाके में सनसनी मची हुई है। घटना के बारे में बात करते हुए भगवानपुर के थाना प्रभारी विपिन सिंह ने मंगलवार को बताया कि बलहा अलीमर्दन गांव निवासी अवधेश चौधरी ने सोमवार की देर रात अपने पांच बच्चों और पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में अवधेश चौधरी के चार बच्चों की मौत हो गयी जबकि पत्नी और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
वहींं पुलिस ने आरोपी अवधेश चौधरी को गिरफ्तार कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। इसके साथ ही घटना की छानबीन में जुट गई है।
No related posts found.