Cricket Buzz: लॉकडाउन के दौरान मैदान से दूर इस चीज को मिस कर रहे हैं विराट कोहली

भारतीय टीम और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि आईपीएल को तथा टूर्नामेंट के उत्साह को काफी मिस कर रहे हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 May 2020, 7:09 PM IST

मुंबई: भारतीय टीम और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि आईपीएल को तथा टूर्नामेंट के उत्साह को काफी मिस कर रहे हैं।

कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है जो 17 मई तक चलेगा। इस दौरान देशभर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं और कई टूर्नामेंटों को स्थगित किया गया है। आईपीएल के 13वें सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल को 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है और इस साल इसके होने पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। (वार्ता)

Published : 
  • 6 May 2020, 7:09 PM IST