सी पी जोशी का बयान ,गहलोत को ‘आरएसएस फोबिया,जानिये पूरा मामला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (संघ) को फासीवादी कहने पर पलटवार किया और कहा कि गहलोत को ‘आरएसएस फोबिया’ है इसलिए वह इस तरह के बयान देते हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 May 2023, 12:58 PM IST

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (संघ) को फासीवादी कहने पर पलटवार किया और कहा कि गहलोत को ‘आरएसएस फोबिया’ है इसलिए वह इस तरह के बयान देते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जोशी ने कहा कि जब भी कोई आपदा आती है तो संघ के कार्यकर्ता देश के लिए हमेशा तैयार रहते है।

जोशी ने एक बयान में कहा ‘‘कांग्रेस को आरएसएस का फोबिया है, इसलिए उनके नेता उस पर लगातार उल्टे-सीधे आरोप लगाते रहते है।’’

जोशी ने कहा ‘‘ नेतृत्वहीन कांग्रेस एक परिवार के प्रति समर्पित बिखरे हुए संगठन से अधिक कुछ नहीं है..।’’

Published : 
  • 12 May 2023, 12:58 PM IST

No related posts found.