Site icon Hindi Dynamite News

Covid-19 Alert: राज्य के सरकारी अस्पतालों में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, जानें ताजा मामले

लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के मद्देनजर मुंबई के सभी सरकारी अस्पतालों में कर्मचारियों, रोगियों और आगंतुकों के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका(बीएमसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Covid-19 Alert: राज्य के सरकारी अस्पतालों में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, जानें ताजा मामले

मुंबई: लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के मद्देनजर मुंबई के सभी सरकारी अस्पतालों में कर्मचारियों, रोगियों और आगंतुकों के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका(बीएमसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बीएमसी ने दक्षिण मुंबई में सरकारी मुख्यालय में नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल द्वारा आयोजित एक कोरोना वायरस समीक्षा बैठक के बाद जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह कदम सुरक्षा उपाय के रूप में उठाया गया है।

विज्ञप्ति में यह नहीं बताया गया कि अस्पतालों में मास्क कब से अनिवार्य होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बीएमसी ने 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों से एहतियात के तौर पर मास्क पहनने की अपील की। हालांकि, यह उनके लिए अनिवार्य नहीं है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि महानगरपालिका कोविड-19 रोगियों के घर पर एकांतवास के लिए भी दिशानिर्देश जारी करेगी।

Exit mobile version