Site icon Hindi Dynamite News

Couple In Lok Sabha: अब संसद में भी नजर आएगी पति-पत्नी की ये जोड़ी

18वीं लोकसभा के लिये हुए चुनाव में कई तरह के रिकार्ड बने हैं। लेकिन इस सबके बीच एक बहुआयामी युगल भी सदन के पटल पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रहा है। पढ़िये डाइनामइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Couple In Lok Sabha: अब संसद में भी नजर आएगी पति-पत्नी की ये जोड़ी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 कई मायनों में पिछले सभी चुनावों के मुकाबले कुछ अलग माने जा रहे हैं। इस बार के चुनाव सबसे लंबी अवधि तक सात चरणों चले और 94 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड मतदाताओं में से 64 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर नया रिकार्ड बनाया। पिछले 10 वर्षों के बाद एक बार देश में गठबंधन सरकार का दौर शुरू हो गया है।

इस चुनाव की एक और बड़ी व खास बात यह रही कि देश की सर्वोच्च अदालत ने चुनाव के मद्देनजर न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 तक के लिये चुनाव प्रचार के वास्ते अंतरिम जमानत दी और चुनाव समाप्त होते ही 2 जून को सरेंडर कर वह वापस तिहाड़ जेल पहुंच गये। 

इस चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 62 सीटों में से 37 सीटों पर जीत दर्ज की। 

संयोग से समाजवादी पार्टी ने इस चुनाव में पांच पारिवारिक सदस्यों को टिकट दिया और पांचों को ही जनता ने जिताकर लोकसभा पहुंचाया। 

इन सब में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी शामिल हैं और साथ ही उनकी पत्नी डिंपल यादव भी है। अर्थात अखिलेश यादव और डिंपल यादव अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार लोकसभा में एक साथ नजर आएंगे।  

इतना ही नहीं सदन में किसी विषय पर चर्चा के दौरान पति-पत्नी की इस जोड़ी पर सदस्यों साथ-साथ देश की आम जनता की भी नजरें केंद्रित रहेंगी।

गौरतलब है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत राय को 1 लाख 70 हजार से ज्यादा मतों से हराया जबकि डिंपल यादव ने मैनपुरी से भाजपा प्रत्याशी जयबीर सिंह को 2 लाख 21 हजार से अधिक मतों से मात दी।

Exit mobile version