Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: नगर पंचायत के भ्रष्टाचार की सरेआम खुली पोल, तीन दिन बाद ही भरभराकर गिरा नाला

महराजगंज में जनता से जुड़े सार्वजनिक निर्माण में नगर पंचायत समेत ठेकेदार की लापरवाही और कथित भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने से लोगों में काफी रोष है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिये क्या है पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: नगर पंचायत के भ्रष्टाचार की सरेआम खुली पोल, तीन दिन बाद ही भरभराकर गिरा नाला

महराजगंजः नगर पंचायत आनंद नगर में खुलेआम कथित भ्रष्टाचार की पोल खुली है। यह ऐसा पहला मामला नहीं है, जब जनता से जुड़े किसी सार्वजिनक निर्माण में बड़ी लापरवाही और कथित भ्रष्टाचार का मामला सामने आया हो। इससे यहां के लोगों में भारी रोष है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले में इस तारीख को होगी पंचायत चुनाव की वोटिंग 

नगर पंचायत आनंद नगर में विष्णु मंदिर से होते हुए गणेशपुर तक आरसीसी नाली का निर्माण कार्य हो रहा है। इसका आधा काम हो चुका है और बाकी काम जारी है। इस कार्य में ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किये जाने का मामला तब सामने आया, जब तीन दिन बाद ही शुक्रवार को नाली का बना-बनाया हिस्सा भरभरा कर गिर गया।

सबसे बड़ी बात यह है कि ये नाली तहसील फरेंदा के उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने ही बनाई जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी घटिया निर्माण पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और नाली तीन दिन बाद ही टूट गई। 

यह भी पढ़ेंः महराजगंज जिले के 12 ब्लाकों के ब्लाक प्रमुखों के आरक्षण की फाइनल सूची डाइनामाइट न्यूज़ पर 

नाली के टूटने के बाद उन दुकानदारों में काफी आक्रोश है, जिनकी दुकानों के सामने से यह नाली बन रही है। उनका कहना है कि यदि ठेकेदार को मानक के साथ मजबूत नाली नहीं बनानी है तो उन्हें बिना निर्माण कराए ही भुगतान करा दें लेकिन हमारे परिवार के लोगों की जान जोखिम में ना डालें। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नाली निर्माण कार्य में मानक विहीन गिट्टी और बालू का प्रयोग किया जा रहा है और गुणवत्ता भी काफी निम्न स्तर की है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण की अंतिम सूची देखिये डाइनामाइट न्यूज पर

लोगों का कहना है कि गुणवत्ता युक्त कार्य नहीं होने से सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। मुख्य सड़क पर से रोजाना जनप्रतिनिधियों सहित जिला स्तरीय अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है लेकिन किसी का ध्यान नहीं जाता है। ग्रामीण इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से करेंगे।

इस संबंध में मौके पर पहुंचे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही इस नाली निर्माण में वर्तमान नगर अध्यक्ष सहित कई अधिकारी भी मौजूद हैं।

Exit mobile version