Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज ब्यूरो कार्यालय में जुटे डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता, जिले की कवरेज को बनाएंगे और धारदार

जनता की आवाज के सबसे बड़े माध्यम के रूप में सुस्थापित डाइनामाइट न्यूज़ महराजगंज जिले की कवरेज को अब और ज्यादा व्यापक और धारदार बनाने जा रहा है। महराजगंज ब्यूरो कार्यालय के संवाददाताओं ने शुक्रवार को आयोजित एक अहम बैठक में यही फैसला लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज ब्यूरो कार्यालय में जुटे डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता, जिले की कवरेज को बनाएंगे और धारदार

महराजगंज: जनपद में जन-जन की आवाज बन चुके डाइनामाइट न्यूज़ को लोकहित में नित नये प्रयोगों के लिये भी जाना जाता है। समय के साथ बदलाव और जनसरोकारों का प्रतिनिधत्व डाइनामाइट न्यूज़ को हमेशा आगे रखता है। देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित मुख्यालय से अंग्रेजी और हिंदी में संचालित डाइनामाइट न्यूज की गिनती देश और उत्तर प्रदेश के सबसे अग्रणी मीडिया संस्थानों में होती है। यूपी के हर जिले के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने वाला डाइनामाइट न्यूज़ महराजगंज के मन में भी बसता है। डाइनामाइट न्यूज़ ने अब महराजगंज जनपद की कवरेज को और ज्यादा व्यापक व धारदार बनाने का निर्णय लिया है।  

ब्यूरो चीफ शिवेंद्र चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक

महराजगंज जनपद के ब्यूरो चीफ शिवेंद्र चतुर्वेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनपद के संवाददाताओं की बैठक हुई, जिसमें जिले के लिए डाइनामाइट न्यूज़ ने अपनी कवरेज और भी ज्यादा व्यापक व धारदार बनाने का फैसला लिया गया। 

महराजगंज जिले की कवरेज को लेकर लिए गए अहम फैसले 

बैठक में जनपद और जनता की सार्वजनिक समस्याओं के दृष्टिगत जनसरोकारों से जुड़े मद्दों पर और पैनी नजर रखने की जरूरत भी महसूस की गई और सभी संवाददाताओं ने एक सुर से इस पर सहमति जताते हुए आगे बढ़ने का संकल्प लिया।   

बैठक में शामिल डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता 

बैठक में आगामी 16 अक्टूबर को डाइनामाइट न्यूज़ डे कार्यक्रम का आयोजन व्यापक स्तर पर करने का भी निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों को बुलाकर विशाल संगोष्ठी आय़ोजित करने और इसके लिये तैयारियां में जुटने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में मीडिया के दृष्टिगत जनसरोकारों से जुड़े जिले के तमाम मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई और कई क्षेत्रों में नये तरह से कार्य करने का फैसला लिया गया।  

बैठक में डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाताओं में फरेंदा से राहुल पांडेय, आशीष, सिटी रिपोर्टर अरुण गौतम, कोल्हुई से इमरान, अड्डा बाजार से अभिषेक, नौतनवां से अफरोज, धानी से सुमित सैनी, बृजमनगंज से मनोज त्रिपाठी, नगर से अमृत जायसवाल उपस्थित रहे।

Exit mobile version