बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की ताजपोशी हो गई है। अबसे थोड़ी देर पहले सिद्धारमैया ने कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। डिप्टी सीएम के रूप में डीके शिवकुमार समेत नई सरकार का भी भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ। शपथ ग्रहण समारोह बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में हुआ।
सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा कांग्रेस के 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बाद जी परमेश्वर ने मंत्री पद की शपथ ली। उनके बाद सतीश जारकीहोली और एमबी पाटील ने मंत्री पद की शपथ ली।
मंत्री पद की शपथ लेने वाले अन्य नेताओं में के एच मुनियप्पा, प्रियांक खरगे, जमीर अहमद खान और केके जार्ज शामिल हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कांग्रेसी नेताओं के अलावा अन्य कई राज्यों के मुख्यमंत्री और विपक्षी दलों के नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक दल की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में सिद्धरमैया को औपचारिक रूप से नेता चुना गया था, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

