Sports Update: कोरोना वायरस का कहर, स्पेन में ला लीगा समेत सभी फुटबॉल को लेकर बड़ी खबर

कोरोना वायरस का कहर ना सिर्फ किसी एक देश में बल्कि पूरे देश में फैला हुआ है। जिसकी वजह से कई बड़े-बड़े इवेंट को कैंसल किया जा रहा है। इसी सिलसिले में स्पेन के फुटबॉल कैलेंडर को लेकर एक बड़ी खबर आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 March 2020, 7:03 PM IST

स्पेनः वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कारण स्पेन के फुटबॉल कैलेंडर को अगले तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः ओलंपिक स्थगित करने को लेकर फैसला चार सप्ताह के अंदर लिया जाएगा

ला लीगा और स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने सोमवार को एक संयुक्त बयान जारी कर यह जानकारी दी। कोरोना के कारण स्पेन में सभी तरह की फुटबॉल को पहले दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस के कारण खेल टूर्नामेंट और चयन ट्रायल हुआ बंद 

बता दें कि इसे तीन अप्रैल को शुरू होना था लेकिन ला लीगा और स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि दोनों संगठन सभी तरह की प्रोफेशनल फुटबॉल को स्थगित करने के लिए सहमत हो गए है।

Published : 
  • 23 March 2020, 7:03 PM IST