भीलवाड़ा: गुर्जर समाज के अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आसींद का दौरा किया था। साथ ही उन्होनें गुर्जर समाज के अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज के दर्शन किए थे। इस दौराने उन्होनें एक जमसभा भी की थी। जिसमें उन्होनें मंदिर के परिसर के पीछे बने प्रेम सागर तालाब के मरम्मत के लिए 2 करोड़ की धनराशी की घोषणा की थी। जिससे इस तालाब की मरम्मत की जा सके।
लेकिन सरकार बदल गई और नई सरकार आ गई। जिसके बाद से ये घोषणा सिर्फ लोगों के बीच और कागजों में सिमट कर ही रह गई। उसके बाद से इस बारे में कहीं कोई चर्चा नहीं हुई। अगर मौजूदा सरकार प्रेम सागर तालाब की मरम्मत के लिए दो करोड़ रुपए दे देती है, तो इससे इसकी सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: मौत की आगोश में झुग्गी झोपड़ियां, हाई टेंशन तारों के बीच बसे हैं घर
गौर करने वाली बात ये है कि लगभग दो महीने के बाद गुर्जर समाज का सबसे पवित्र त्यौहार भादवी छठ आ रहा है। जिसके चलते इस पवित्र तीर्थ स्थल पर देश विदेश के एवं प्रदेश के सैकड़ों की संख्या में जातरू यहां आएंगे। लेकिन यहां की दशा सही नहीं रही तो पर्यटक यहां की खूबसूरती नहीं देख पाएंगे। अगर समय रहते बजट आ जाता है और मरम्मत का काम शुरू हो जाता है तो, यहां की शोभा को चार चांद लग जाएंगे।