Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: विनेश फोगाट को न्याय दिलाने के लिये कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन

ओलंपिक में भारतीय कुश्ती चैंपियन विनेश फोगाट के विवादास्पद रूप से बाहर हो जाने को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: विनेश फोगाट को न्याय दिलाने के लिये कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन

रायबरेली: महिला कुश्ती चैंपियन विनेश फोगाट को न्याय दिलाए जाने के लिए हाथों में तिरंगा और बेनर लेकर कांग्रेसी पदाधिकारी ने डीएम ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया है। जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौपा गया। 

आपको बता दे कि आज 8 अगस्त को जनपद के कलेक्ट परिषद स्थित डीएम ऑफिस के सामने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी द्वारा ओलम्पिक में महिला कुश्ती चैंपियन विनेश फोगाट को न्याय दिलाए जाने के लिए हाथों में तिरंगा लेकर व न्याय दो की लिखी तख्तियां बेनर लेकर रैली निकाली। नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि महिला कुश्ती चैंपियन विनेश फोगाट को गंदी राजनीति व बदले की भावना के चलते राजनीति आधार की आड़ में आयोग की घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। विनेश फोगाट तमाम चुनौतियों से जुझते हुए मोदी सरकार के सिस्टम से लड़ते हुए विपरीत हालातों को हराकर बड़ी सफलता हासिल की।

भारतीय खेल जगत का नाम रोशन करते हुए कीर्तिमान इतिहास रचा है। देश के लाखों लोग जो मेडल जीतने का सपना देख रहे थे, उनके हौंसले को कमजोर किया गया है। प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच होना आवश्यक है जिसको लेकर कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा है। और न्यायिक जांच करवाने की मांग की गई है जिससे महिला कुश्ती चैंपियन विनेश फोगाट को न्याय मिल सके।

Exit mobile version